कोलकाता, 7 अगस्त, 2025: सेवा, समर्पण और सामाजिक नेतृत्व के प्रतीक लायंस क्लब ऑफ कोलकाता रॉयल का 9वां इंस्टॉलेशन समारोह स्थानीय सभागार में अत्यंत गरिमामयी और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर लायन प्रमोद मंढोलिया ने क्लब के नव-निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। उनके साथ लायन सुमित सुल्तानिया ने सचिव तथा लायन राकेश मधोगड़िया ने कोषाध्यक्ष का दायित्व संभाला। नई कार्यकारिणी ने सामाजिक सेवा के प्रति अपनी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता की शपथ ली।
समारोह के इंस्टॉलेशन ऑफिसर एवं मुख्य अतिथि लायन राजकुमार अग्रवाल (इंटरनेशनल डायरेक्टर) ने नवगठित टीम को शपथ दिलाई और क्लब की सेवाभावी कार्यशैली की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने लायन रोशन ड्रोलिया को लायनिज़्म के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु विशेष सम्मान से अलंकृत किया।
अपने प्रथम संबोधन में अध्यक्ष लायन प्रमोद मंढोलिया ने कहा: “लायंस क्लब ऑफ कोलकाता रॉयल का अध्यक्ष बनना मेरे लिए केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि समाज के प्रति मेरी ज़िम्मेदारी को और भी अधिक गहरा करता है। यह पद सेवा, नेतृत्व और एकजुटता का प्रतीक है। आज जब हम एक नई कार्यकारिणी के साथ आगे बढ़ रहे हैं, तो हमारा संकल्प है कि हम समाज की जमीनी ज़रूरतों को समझते हुए, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और मानवीय संवेदनाओं के क्षेत्र में प्रभावशाली कार्य करें। हम न केवल जरूरतमंदों के लिए एक सहारा बनें, बल्कि युवाओं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनें। मेरा विश्वास है कि समर्पण और सहयोग की भावना से हम लायनिज़्म की ज्योति को और भी अधिक प्रज्वलित करेंगे।”
कार्यक्रम में क्लब के लिए यह गर्व का विषय रहा कि लायन सुशील कुमार मोदी, लायन अभिषेक सराओगी और लायन प्रमोद मंढोलिया को इंटरनेशनल प्रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट्स प्रदान किए गए। राज कुमार अग्रवाल ने लायन रोशन ड्रोलिया को लायंस क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि लायन रोशन ड्रोलिया को पूर्व में इंटरनेशनल लीडरशिप मेडल, इंटरनेशनल प्रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट एवं लायन ऑफ द ईयर जैसे अनेक विशिष्ट सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।
इस गरिमामयी आयोजन में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर स्वाति गोस्वामी, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-1 लायन अशिष झुनझुनवाला, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-2 लायन नितिन अग्रवाल, आईपीडीजी लायन विजय जोधानी एवं पीडीजी लायन किशन पोद्दार समेत जिला एवं अन्य क्लबों के अनेक पदाधिकारियों और सदस्यों ने सहभागिता की।
समारोह का संचालन लायन रोशन ड्रोलिया ने अपने विशिष्ट अंदाज में सुशील मोदी के साथ किया । इस समारोह को सफल बनाने में लायन अरुण अग्रवाल, लायन अभिषेक सराओगी, लायन प्रकाश बोहरा, लायन शैलेश जिंदल, लायन राकेश मधोगड़िया, लायन विजय वशिष्ठ एवं लायन रसिक अग्रवाल का विशेष योगदान सराहनीय रहा।समारोह का समापन सचिव सुमित सुलतानिया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।