
जयपुर (आकाश शर्मा)। सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल शर्मा ने शनिवार को वार्ड 54 स्थित जेडीए पार्क, गुर्जर की थड़ी में निर्धन और जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर, यूनिफॉर्म जर्सी और पाठ्यसामग्री वितरित की। यह कार्यक्रम डॉ. अंबेडकर विकास मंच की ओर से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक गोपाल शर्मा ने समाजसेवी संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में समरसता और सहयोग की भावना को मज़बूत करते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर समाज में शिक्षा और समानता को बढ़ावा दें।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, मंच के पदाधिकारी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंच पदाधिकारियों ने किया और बच्चों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
