केवल काव्य परिवार की पश्चिम बंगाल इकाई की तीसरी मासिक गोष्ठी जाने-माने ग़ज़लकार श्री नन्दलाल ‘रौशन’ की अध्यक्षता में रविवार 27 जुलाई को सलकिया हावड़ा के पैराडाईज पब्लिक स्कूल हॉल में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में श्री दयाशंकर मिश्रा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती चित्रा रॉय ‘श्रीकृष्णवी’ मौजूद थीं।
गोष्ठी में मौजूद होकर काव्य पाठ किया शहर के गणमान्य कवियों कवयित्रियों ने। ऊषा जैन ‘उर्वशी’, श्रद्धा टिबरेवाल रमाकांत सिन्हा ‘सुजीत’, जातिब हयाल, पुनीत अग्रवाल, प्रवेश पटियालवी, मोहम्मद अय्यूब, कमल पुरोहित ‘अपरिचित’, डॉ मनोज मिश्र, मंजू तिलक, डॉ राजन शर्मा, संजय शुक्ला तथा विश्वजीत शर्मा ‘सागर’ ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रासंगिक और भावना से ओत प्रोत छंदों, दोहों, ग़ज़लों, कविताओं से समाँ बाँध दिया।
गोष्ठी का कुशल संचालन किया नंदकिशोर झा ‘नंदू बिहारी’ ने और धन्यवाद ज्ञापन दिया सचिव पुनीत अग्रवाल ने।