कोलकाता । चिनार पार्क स्थित स्टारवुड हाउसिंग कम्प्लेक्स की निवासी महिलाओं ने सिंधारा उत्सव के आयोजन में हाथों में मेहंदी रचा कर पारम्परिक वेष भूषा में गीत – संगीत एवम् लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इस आयोजन में तकरीबन 150 महिलाओं ने हिस्सा लिया । पारंपरिक झूले में झूल कर महिलाओं ने आनन्द लिया । सावन के आरम्भ होते ही त्योहारों का आगाज हो जाता है । विभिन्न राज्यों की निवासी महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से अनेकता में एकता की अनूठी मिसाल कायम की। आयोजन की सफलता के लिए जया तातेर, अलका सिंघानिया, वर्षा पोद्दार, संतोष अवस्थी, नेहा बागला, संगीता गुप्ता, पूजा अग्रवाल, देवश्री घोष, ज्योति अग्रवाल, अमृता सराफ, प्रीति ड्रोलिया, रिंकी सादानी, सुनीता अग्रवाल, आंचल सिंघानिया, ऊषा सोढ़ानी, रीना सील, कनक बैद, राशिका सादानी एवं स्टारवुड हाउसिंग कम्प्लेक्स की सभी महिलाओं का सहयोग सराहनीय रहा ।