बराकर । बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य कावँर लेकर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुए । इस संबंध में बताया जाता है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के पावन महीने में देवघर बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करने के लिए सड़क मार्ग से रविवार को चैंबर सदस्य बोल बम का नारा लगाते हुए निकल पड़े । इस अवसर पर बराकर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने बताया कि वह समाज कल्याण की भावना से पिछले कई वर्षों से लगातार सड़क मार्ग से सुल्तानगंज पहुंचते है तथा वहां कुछ विश्राम करने के पश्चात पूजा अर्चना कर कांवर उठाकर शिव भक्ति से ओत प्रोत होकर भजनों पर झूमते हुए पैदल यात्रा कर देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करते है । उसके पश्चात बासुकिनाथ धाम पहुंचकर जलाभिषेक करने के पश्चात पुनः निवास स्थान लौटते है । उन्होंने बताया कि सावन में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के पश्चात भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है तथा भगवान सभी पर अपनी कृपा बरसाते है । इस अवसर पर उनके साथ मिठू माधोगढिया , राजेश अग्रवाल शिक्षक प्रदीप गोहानीवाल आदि शामिल थे । वही बराकर पिंजरापोल सोसाइटी के सचिव ने सभी कांवरियों की मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया ।