बराकर । प्राथमिक शिक्षक संघ (पश्चिम बंग ) का दूसरा जिला सम्मेलन बराकर स्थित एक लॉज में संपन्न हुआ तथा नई कमिटी का गठन किया गया । यह जिला सम्मेलन राज्य संपादक पीएसएस भावेश मंडल के नेतृत्व में रविवार को बराकर के एक लॉज में आयोजित किया गया । इस अवसर पर जिला साधारण संपादक ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के भवानी आचार्य मुख्य रूप से उपस्थित थे । वही उनके साथ एबीपीटीए राधा गोविंद राय भी मौजूद थे । सम्मेलन के दौरान पश्चिम बर्दवान के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला साधारण सचिव रंजीत पासवान को बनाया गया एवं अध्यक्ष प्रवेश प्रसाद सिंह को बनाया गया । वही अन्य सदस्यों में रीना कुमारी विनोद श्रीवास्तव अरुण कुमार सत्यनारायण गोंड के साथ-साथ कुल्टी चक्र के अध्यक्ष जहांगीर रिजवी को बनाया गया । इसके अलावा मोहम्मद शहाबुद्दीन बदन सिंह वंदना राय ठाकुर टुडू का चयन किया गया । इस सम्मेलन में आसपास के क्षेत्र के लगभग 60 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थी । वही कमेटी गठन के पश्चात शिक्षकों की वर्तमान अवस्था तथा शिक्षा को लेकर विचार विमर्श किया गया और संगठन को और भी अधिक सदस्यों को जोड़ते हुए मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया गया ।