बराकर । पश्चिम बर्धमन ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय ओमप्रकाश केसरी ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि बराकर शहर के कल्याणेश्वरी रोड स्थित श्री अग्रसेन भवन में पश्चिम बर्धमान ताइक्वांडो एसोसिएशन तत्वावधान में ओमप्रकाश केसरी दो दिवसीय ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया । ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में आठ जिला के खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिसमें पुरलिया बांकुडा मेदिनीपुर मुर्शिदाबाद पश्चिम बर्दवान पूर्व बर्धमान बीरभूम मालदा आदि जिलों से 280 पांच वर्ष के आयु से लेकर 45 वर्ष तक के ताइक्वांडो से जुड़े सदस्यों ने हिस्सा लिया । इस दौरान प्रतियोगिता के अध्यक्ष बराकर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल को बनाया गया । इस दौरान कार्यक्रम के आयोजन पश्चिम बर्दवान ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव प्रसेनजीत चक्रवर्ती ने बताया कि चंदन केसरी के सहयोग से ओमप्रकाश केसरी ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया है । जिसमें आठ जिलों के 280 इच्छुक लोगों ने भाग लिया है और अपना-अपना प्रदर्शन कर रहे हैं । यह एक ऐसा खेल है जो जरूरत पड़ने पर आत्मरक्षा करने में भी सहायक होता है । विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतियोगियों ने बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया । सभी बेहतर प्रदर्शन करने वालों को स्मृति चिन्ह मोमेंटो मेडल आदि देकर सम्मानित किया जाएगा । वही अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने बताया कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है। जिससे व्यक्ति की दशा और दिशा दोनों बदल जाती है । इसलिए हम सभी को अपने जीवन में खेलकूद को भी अहमियत देना चाहिए जिससे शरीर स्वस्थ एवं तंदुरुस्त बना रहे ।