पुरुलिया: 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतला में शहीद रैली के आयोजन में पुरुलिया के आद्रा स्टेशन से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों को विदाई देने तथा स्थिति का जायजा लेने पहुंचे आद्रा टाउन तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष राजा चौबे।
जानकारी के अनुसार रविवार को पुरुलिया के आद्रा स्टेशन से बड़ी संख्या में लगभग सौ तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक रविवार को आद्रा स्टेशन पहुँचे। वे सभी पुरुलिया हावड़ा रूपोशी बांग्ला एक्सप्रेस से कोलकाता के लिए रवाना हुए।
आद्रा टाउन तृणमूल अध्यक्ष राजा चौबे उन्हें विदाई देने पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो।
इसके अलावा रविवार को काशीपुर प्रखंड युवा तृणमूल अध्यक्ष राजीव महतो सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों को ट्रेन में बिठाने स्टेशन आए। उस दिन स्टेशन पर जुलूस के माध्यम से तृणमूल समर्थकों को विदाई देने के बाद, प्रखंड युवा अध्यक्ष राजीव महतो स्वयं भी कोलकाता के लिए रवाना हुए।
रविवार को कार्यक्रम में तृणमूल आद्रा टाउन उपाध्यक्ष गोपीचंद मुखी, आद्रा टाउन महिला तृणमूल अध्यक्ष मिठू हॉले, आद्रा टाउन युवा तृणमूल अध्यक्ष विलियम साल्ट व अन्य उपस्थित थे।