जामुड़िया। ईसीएल के केंदा क्षेत्र की ओर से क्षेत्रीय अस्पताल छोरा में क्षेत्रीय चिकित्सा विभाग और गौरी देवी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, दुर्गापुर के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सह टीबी उन्मूलन एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन डॉ. नंदिनी रॉय चौधरी ने किया, स्वास्थ्य जांच शिविर में सामान्य चिकित्सा, हड्डी रोग और पल्मोनोलॉजी के विशेषज्ञों द्वारा विशेषज्ञ परामर्श दिया गया, शिविर में कुल 70 लाभार्थियों ने ईसीजी, आरबीएस और पीएफटी सहित स्वास्थ्य जांच कराया, टीबी जांच और आगे के निदान के लिए 19 लोगो का बलगम के नमूने एकत्र किया गया, इस स्वास्थ्य जांच शिविर में ईसीएल केंदा क्षेत्र के कर्मचारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराया.