आसनसोल। आसनसोल के रघुनाथबाटी इलाके मे स्थित चंद्रचूड़ मंदिर के पास राष्ट्रीय राज्यमार्ग 2 पर अचानक से एक तेज धमाके के साथ भू धसान की घटना हुआ. जिससे सड़क के बीच मे 15 से 20 फुट गहरा और 6 से 8 फुट चौड़ा एक बड़ा गोफ बन गया है.यह घटना कोलकाता को दिल्ली से जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर हुई है, जिसको लेकर सड़क पर यातायात परिसेवा पूरी तरह बाधित हो गई है,स्थानीय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गड्ढे के आसपास बैरिकेडिंग कर दी है और आसनसोल नॉर्थ ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है.यह घटना सुबह पाँच बजे की बताई जा रही है, इसी कारण मालवाहक ट्रक, बाइक और अन्य वाहन जान हथेली पर रखकर गड्ढे के किनारे-किनारे निकलने को मजबूर हैं। ट्रैफिक पुलिस ने घेराबंदी जरूर की है, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। स्थानीय लोगों का आरोप है की उनके इलाके मे इसीएल कंपनी द्वारा भूमिगत कोयला का खदान चलाया गया है, पर उसकी भराई नही होने के कारन बरसात के समय इस तरह की घटनाएँ होती रहती हैं, उन्होने यह भी कहा की इलाके मे घटी यह घटना कोई नई नही है, इससे पहले भी एक भू धसान की घटना घटी थी, जिसमे इलाके का एक क्लब जमीदोज हो गया था, लोगों ने यह कहा की बरसात के दिनों मे उनको हमेशा डर और भय बना रहता है कहीं भू धसान की घटना का शिकार वह ना हो जाएं, कहीं उनका घर भू धसान की घटना मे जमीदोज ना हो जाए। वही आसनसोल उत्तर ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। गड्ढे की भराई और सड़क को पुनः यातायात के लिए सुचारू करने के लिए संबंधित विभागों को सूचित कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस कार्रवाई शुरू नहीं होने से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।