दुर्गापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को दुर्गापुर नेहरू स्टेडियम में जनसभा को लेकर विशाल पंडाल बनाए गए थे.शनिवार को स्टेडियम की जर्जर हालत पर तृणमूल कांग्रेस के जिला पार्टी अध्यक्ष सह विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती और तृणमूल के अन्य नेताओं ने स्टेडियम में हुए खड्डों में जमे पानी में धान रोपाई कर भाजपा का प्रतिवाद जताया. इस दौरान तृणमूल जिला पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री सभा के दौरान बड़ी बड़ी बात और आश्वासन देकर चले गए. आज स्टेडियम की ऐसी हालत कर दी गई है कि इसे पहले की तरह ठीक करने में एक वर्ष लग जाएगा. स्टेडियम में खिलाड़ियों की मुश्किल बढ़ गई है. हम लोगों ने आज स्टेडियम को बना दिए गए तालाब खड्डों में धान रोपाई कर विरोध जताया है.