रानीगंज मे एक रात मे तीन इलाकों मे चोरी की घटना से इलाके लोगों मे आतंक

रानीगंज। रानीगंज के विभिन्न इलाकों मे कल रात चोरी की तीन घटनाओं ने रानीगंज के लोगों के मन में आतंक व्याप्त कर दिया पहली घटना रानीगंज के एनएसबी रोड इलाके में एक फर्नीचर की दुकान में हुई फर्नीचर दुकान के मालिक सागर शर्मा ने बताया की कल रात तक 2:30 बजे उनको उनके दोस्त ने फोन करके बताया कि उनकी दुकान की लाइट जली हुई है और दुकान का ताला टूटा हुआ है यह सुनकर जब वह दुकान आए तो देखा कि उनकी दुकान से तकरीबन ₹50000 की मशीनों पर अपराधियों ने हाथ साफ कर दिया है उन्होंने कहा कि इस बारे में पुलिस को खबर दी गई पुलिस की टीम कल रात आई थी पुलिस ने उन्हें बताया कि वह फिलहाल राउंड पर जा रहे हैं और अगर उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखा तो उसे हिरासत में लेंगे वरना अगली सुबह थाने में रिपोर्ट दर्ज करनी होगी सागर शर्मा ने बताया कि अपराधियों ने उनकी दुकान से तकरीबन ₹50000 की मशीन चुराई है वही इस फर्नीचर दुकान से कुछ दूरी पर तार बांग्ला मोड पर एक पान गुमटी को भी अपराधियों ने निशाना बनाया। गुमटी के पास एक पेचकस पुलिस को पड़ा मिला यह पेचकस उसी फर्नीचर दुकान से चुराया गया था जहां से और भी मशीन चुराई गई थी पान गुमटी के मालिक पिंटू कुमार साव ने बताया कि अपराधियों ने उनकी दुकान से तकरीबन 18000 रुपए के समान और ₹6000 नगद पर हाथ साफ कर दिया पिंटू कुमार ने भी सागर शर्मा की तरह ही आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज देखकर अपराधियों को पकड़ने की मांग की वही रानीगंज के डाल पट्टी क्षेत्र के काली तला इलाके में उत्तर प्रदेश से आए ट्रक चालक संदीप यादव अपनी ट्रक में कल रात सो रहे थे तभी अचानक दो हथियारबंद अपराधी आए और उन्होंने ट्रक का दरवाजा बाहर से खोलकर ट्रक के अंदर घुस गए और ट्रक चालक की कनपटी पर बंदूक लगाकर₹5000 नगद मोबाइल और घड़ी छीन लिया संदीप ने बताया कि उनके मोबाइल की कीमत लगभग ₹12000 थी इस घटना से वह बेहद डरे हुए हैं उन्होंने इस घटना की जानकारी अपने ट्रांसपोर्ट कंपनी कर दी है उन्होंने भी आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे को देखने की मांग की उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस नहीं है कि उनका पैसा या मोबाइल चला गया लेकिन जिस तरह से अपराधी बंदूक लेकर आए थे उनकी जान भी जा सकती थी पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?