कोलकाता । भारत के ए.पी. सिंह को लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल का 2025–2026 का अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है । अमेरिका में तकरीबन 200 देश के लायन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लायन ए पी सिंह अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए । भारत के प्रतिनिधि के रूप में चौथे एवम् पूर्वी भारत के लायन प्रतिनिधि के रूप में प्रथम लायन ए पी सिंह को अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष का गौरव हासिल हुआ । लायन्स इंटरनेशनल में सेवाओं के लिये इंटरनेशनल प्रेसिडेंट अवार्ड, एम्बेसडर ऑफ गुडविल अवॉर्ड एवम् लायन्स इंटरनेशनल के प्रतिष्ठित सम्मान से अलंकृत कर सम्मानित किया गया है । परोपकार एवम् मानव सेवा को समर्पित संगठन लायन्स इंटरनेशनल का नेतृत्व कर रहे ए पी सिंह चार दशकों से लॉयन्स आंदोलन से जुड़े हैं । सन 1984 से लॉयन सदस्य रहे ए.पी. सिंह ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, काउंसिल चेयरपर्सन जैसे अनेक प्रतिष्ठित पदों पर कार्य किया है । लायन ए पी सिंह नेशनल साइट फर्स्ट कमेटी ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन भी रहे, जिसने नेत्रहीनता की रोकथाम और दृष्टिहीनों की मदद के लिए दुनिया में स्वास्थ्य साझेदारों के साथ मिलकर कार्य किया । प्रोग्रेसिव मेलविन जोन्स, कैंपेन 100 एवम् अनेक लायन्स अभियानों में सेवाएं दी है । लायन्स इंटरनेशनल जिला 322 बी1 के सभी क्लब के लायन बंधुओं ने लायन ए पी सिंह को बधाई एवम् शुभकामना दी है ।