कोलकाता, 16 जुलाई (शंकर जालान)। उत्तर कोलकाता के स्वामी विवेकानंद रोड में जालान परिवार की ओर से महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया, इस दौरान शिव भक्ति देखने को मिली। भगवान शंकर को अति प्रिय सावन के मौके पर कर्मकांडविद् आचार्य गिरिंद पाठक के आचार्यत्व में शेखर-खुशबू जालान ने विधिवत पूजा संपन्न करवाई। पंडित श्रीकांत चतुर्वेदी और अनूप मिश्रा ने भव्य श्रृंगार किया। गायक राज राजन ने कर्णप्रिय भजन सुनाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। शारदा देवी, विनोद कुमार, अलका देवी, अंजू देवी, पीयूष कुमार, संगीता केजरीवाल, देवांश-प्रीशीता केजरीवाल, रानी अग्रवाल, पवन-बेला अग्रवाल, ओमप्रकाश-मंजू अग्रवाल, बिमल-मीनू अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, उमा अग्रवाल व विक्की सिंह ने बारी-बारी से गंगा जल, पंचपुष्प जल, गुलाब जल, डाब, गन्ना रस, गुलाब शर्बत, खस शर्बत, केशर-चंदन शर्बत, चमेली इत्र, गुलाब इत्र, रजनी इत्र, चंपा इत्र, ठंडाई, भांग, बेल पत्र व कमल फूल चढ़ाकर ऊ नमः शिवाय के उच्चारण के साथ भगवान शंकर का अभिषेक किया। आरती व प्रसाद वितरण के साथ आयोजन को विश्राम दिया गया।