रानीगंज। पश्चिम बर्दवान एवं बांकुड़ा ज़िला प्रशासन द्वारा एक जुलाई से मानसून को देखते हुए नदियों से बालू का उठाव पर प्रतिबंध है.बावजूद इसके प्रशासनिक नियमों का घोर उल्लंघन किया जा रहा है.रोक के बावजूद बालू का ट्रैक्टर के माध्यम से नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है और धड़ल्ले से तस्करी भी की जा रही है. इलाके के बालू माफिया अवैध रूप से नौका द्वारा या जहां नदी किनारो पर बालू मौजूद है वहां से अवैध रूप से बालू उठाकर इलाके में बालू सप्लाई कर रहे हैं। इसी मामले में रानीगंज थाना के बल्लभपुर फांड़ी पुलिस द्वारा बल्लभपुर के बेलुनिया स्थित दामोदर नदी घाट से अवैध रूप से बालू लोड कर रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा। एक ट्रैक्टर में बालू पूरी तरह से भरा हुआ था जबकि दूसरे में अभी आधा ही भरा था तभी पुलिस ने दोनों को पकड़कर फांड़ी ले आई। जांच करने पर पता चला कि एक ट्रैक्टर उत्तम मंडल के नाम से था एवं ट्रैक्टर के सभी कागजात फेल थे। इस विषय पर बल्लभपुर फांड़ी प्रभारी ने बताया कि घाट से दो बालू लदे ट्रैक्टर फांड़ी लेकर आये है इसे रानीगंज बीएल एंड एलआरओ को सौंप दिया जाएगा। वही इस विषय पर रानीगंज बीएल एंड एलआरओ ने बताया कि इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है। जानकारी होने पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सवाल यही है कि क्या दो ट्रैक्टर जब्त करने से यह अवेध बालू का कारोबार बंद होगा? जिले के विभिन्न घाट पर चल रहे इस अवैध कारोबार पर विराम लगेगा? क्या जिलाशासक अपने निर्देश के तहत कार्यवाही करेंगे?