माथुरवैश्य समाज द्वारा भगवान शिव का रुद्राभिषेक

कोलकाता । माथुरवैश्य इंटरनेशनल, कोलकाता द्वारा भव्य एवं दिव्य महाशिव रुद्राभिषेक आयोजन श्रद्धा भाव व उत्साह के साथ भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ । इस आयोजन में 28 यजमानों सहित प्रमुख यजमान अमित गुप्ता ने सपरिवार पूजा – अर्चना की । पंडित नत्थी लाल जी एवं अन्य विद्वान पंडितों द्वारा वेद-मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण शिवमय हो गया । शक्ति-रूप में प्रकट हुआ डमरू वादन का अद्भुत दृश्य विशेष आकर्षण था । महाआरती में समाज के प्रतिष्ठित, वरिष्ठ एवं सम्माननीय व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने धार्मिक आयोजन एवम् धार्मिक निष्ठा की सराहना की और इसे समाज की एकता एवं आस्था का प्रतीक बताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?