
पांडवेश्वर। श्री श्याम परिवार बहुला के तत्वावधान में गुरुवार संध्या श्री बहुला प्राथमिक विद्यालय परिसर में श्री श्याम संकीर्तन पंचम वार्षिक महोत्सव का भव्य एवं दिव्य आयोजन श्रद्धा-भक्ति के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर श्याम बाबा का अलौकिक दरबार सजाया गया, जहां भक्तों ने सपरिवार पहुंचकर बाबा की हाजिरी लगाई। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा श्री श्याम जी की दिव्य ज्योत प्रज्वलन के साथ हुआ। दरबार को रंग-बिरंगे पुष्पों, मनमोहक विद्युत सज्जा एवं आकर्षक श्रृंगार से भव्य रूप दिया गया था। वातावरण में भक्तिरस की ऐसी धारा बही कि प्रत्येक श्रद्धालु भाव-विभोर नजर आया और पूरा परिसर श्याम नाम की गूंज से गुंजायमान हो उठा। भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक निहाल ठाकरन ने अपने सुमधुर एवं भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया। उनके भजनों पर भक्त झूमते-गाते नजर आए और “जय श्री श्याम” के जयकारों से आसमान गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भजन गायक का उत्साहवर्धन किया।

इस पावन अवसर पर श्याम प्रेमियों ने बाबा की ज्योत लेकर विधिवत रूप से बाबा की हाजिरी लगाई, जिससे पूरे आयोजन में आध्यात्मिक ऊर्जा और अधिक प्रबल हो गई। इस महोत्सव में जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती,जिला चेयरमैन सह जमुड़िया विधायक हरेराम सिंह,बहुला ग्राम पंचायत के उप प्रधान वीर बहादुर सिंह,युवा नेता प्रेमपाल सिंह, बृजेश अग्रवाल,विकास अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, जगे सिंह, ओम जैन सहित रानीगंज श्याम बाल मंडल परिवार के सदस्य एवं बड़ी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक हरेराम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। ऐसे आयोजनों से समाज में धर्म, संस्कार और आपसी भाईचारे की भावना प्रबल होती है। उन्होंने इस आयोजन के लिए बहुला श्याम परिवार एवं मारवाड़ी समाज का आभार व्यक्त किया। वहीं बृजेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि बहुला श्याम परिवार की ओर से इस वर्ष पंचम वार्षिक श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सभी श्याम भक्तों ने बाबा के दरबार में उपस्थित होकर आस्था के साथ हाजिरी लगाई। कार्यक्रम के समापन पर सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए बाबा श्री श्याम से क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
