
रानीगंज। एसआईआर (SIR) प्रक्रिया के तहत आम लोगों को मनमाने ढंग से समन जारी कर व्यवस्थित रूप से परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बर्दवान जिले के रानीगंज ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) को सीपीआई(एम) की रानीगंज एरिया कमेटी की ओर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सीपीआई(एम) की ओर से मतदाता सूची संशोधन से जुड़े कई अहम मुद्दों को प्रशासन के सामने रखा गया। पार्टी का आरोप है कि एसआईआर प्रक्रिया का राजनीतिक उद्देश्य से दुरुपयोग कर आम लोगों में भय का माहौल बनाया जा रहा है।सीपीआई(एम) की मांगें इस प्रकार हैं-मतदाता सूची में मौजूद गलत या फर्जी प्रविष्टियों की शीघ्र जांच कर उचित संशोधन किया जाए, मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का पक्षपातपूर्ण या राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित व्यवहार बंद किया जाए और आम लोगों को डराने-धमकाने के बजाय पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और मानवीय तरीके से एसआईआर प्रक्रिया पूरी की जाए। इस संबंध में सीपीआई(एम) रानीगंज एरिया कमेटी के सचिव सुप्रियो राय ने कहा लोकतंत्र की रक्षा के हित में प्रशासन का तत्काल हस्तक्षेप जरूरी है। हमें उम्मीद है कि प्रशासन जल्द कदम उठाकर मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाएगा।” वहीं सीपीआई(एम) कार्यकर्ताओं ने बताया कि आम जनता के मतदान अधिकारों की रक्षा और लोकतांत्रिक व्यवस्था की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वे भविष्य में भी इन मांगों को लेकर लगातार आंदोलन जारी रखेंगे।
