आसनसोल। आसनसोल के बर्णपुर स्थित सेल इस्को स्टील प्लांट के अधिकारी सह एथलीट कुंतल दास लगातार अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग (बेंचप्रेस) प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर राज्य सहित देश का नाम रोशन कर रहे हैं। बीते दिनों जापान के हिमेजी में संपन्न हुए एशिया पेसिफिक अफ्रीका पावर लिफ्टिंग (बेंचप्रेस) प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन कर कुंतल दास ने गोल्ड मेडल जीता है।जिससे उनके परिवार में जश्न का माहौल है। जापान से वापस घर लौटने पर उनके पिता किशोर कुमार दास, माता लिपिका दास एवं पत्नी प्रीति वर्मा ने उन्हें बधाई दी। कुंतल दास सेल इस्को स्टील प्लांट के कोक ओवेन विभाग में एजीएम पद पर कार्यरत हैं। बीते 6 से 14 जुलाई तक जापान के हिमेजी में आयोजित एशिया पेसिफिक अफ्रीका पावर लिफ्टिंग (बेंचप्रेस) प्रतियोगिता में कुंतल दास ने एम 1 120 किलोग्राम से अधिक वर्ग के पावर लिफ्टिंग (बेंचप्रेस) प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। इस प्रतियोगिता में एशिया, अफ्रीका एवं एशिया पेसिफिक महादेशों के कुल 22 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। कुंतल दास ने अपनी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया की इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए वे दो माह से कड़ी मेहनत कर रहे थे। वहीं उनके परिजनों ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।