मुर्शिदाबाद, 17 जनवरी । पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में शनिवार को एक बार फिर हालात बेकाबू हो गए। एक प्रवासी मजदूर के साथ मारपीट किए जाने के आरोप को लेकर स्थानीय लोगों ने सुबह से ही सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने बड़ुआ मोड़ पर धरना देते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-12 को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान बेलडांगा स्टेशन पर भी एक समूह ने रेल अवरोध किया और स्टेशन के पास स्थित रेल गेट में तोड़फोड़ की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए लाठीचार्ज किए जाने के भी आरोप लगे हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बेलडांगा के मह्यमपुर इलाका निवासी अनिसुर शेख नामक प्रवासी मजदूर के साथ गाजीपुर में बेरहमी से मारपीट की गई। शुक्रवार रात गंभीर हालत में वह अपने घर लौटे, जिसके बाद उन्हें मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी घटना के विरोध में शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे लोग सड़क पर बैठ गए।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद प्रदर्शन उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने एक एंबुलेंस को भी रोक दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई वाहनों में व्यापक तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया।
इसी बीच प्रदर्शनकारियों का एक दल बेलडांगा रेलवे स्टेशन पहुंच गया और रेल पटरियों पर बैठ गया। स्टेशन के पास स्थित रेल गेट को भी क्षतिग्रस्त किए जाने का आरोप है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, बेलडांगा में अशांति के चलते सुबह साढ़े 10 बजे से लालगोला जाने वाली सभी ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं, जिससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि, बेलडांगा में तनाव की शुरुआत शुक्रवार को हुई थी, जब झारखंड में अलाउद्दीन शेख नामक एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला था। वह बेलडांगा के कुमारग्राम का निवासी था। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था और कंट्रोल रूम शुरू करने की मांग उठाई थी। जिला प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद स्थिति शांत हुई थी, लेकिन प्रवासी मजदूर से मारपीट के नए आरोपों के बाद शनिवार को फिर से बेलडांगा में हालात तनावपूर्ण हो गए
