आसनसोल । आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत सीतारामपुर-एथोरा रोड पर बीते 4 जून को एक युवक का गला कटा हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक युवक की पहचान जामुड़िया थाना अंतर्गत निघा निवासी देवज्योति सिंह (23) के रूप में हुई। नियामतपुर फाड़ी की पुलिस ने परिवार की लिखित शिकायत के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी थी। बताया गया है कि जांच में प्रगति के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इसके अलवा हत्या में व्यवहार की गई स्कूटी और हथियार भी बरामद कर लिया गया है। जिसको लेकर सोमवार को कुल्टी उपायुक्त कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में डीसी वेस्ट संदीप कर्रा ने घटना की जांच की विस्तृत जानकारी दी। उनके साथ एसीपी कुल्टी एसके जावेद हुसैन, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता, नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी और जांच के प्रभारी अधिकारी बिनय दास भी थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच की शुरुआत में 12 जून को पम्मी शर्मा नामक एक युवती को गिरफ्तार किया गया था। फिर, सीडीआर विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लंबी पूछताछ के बाद, 11 जुलाई को राहुल माझी (27) नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। राहुल का घर सलानपुर थाना के रूपनारायणपुर इलाके में है। उसे आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया है और सात दिनों की पुलिस हिरासत में लिया गया है। प्रेस वार्ता में यह भी बताया गया कि जांच की प्रगति के दौरान हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है। डीसी संदीप कर्रा ने कहा कि जांच अभी जारी है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है हालांकि इस नृशंस हत्या से स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई और जांच की प्रगति ने इलाके को थोड़ी राहत दी है। बहरहाल, सभी को घटना के पूरे रहस्य से पर्दा उठने का इंतज़ार है।
