
पांडवेश्वर। पांडवेश्वर विधानसभा के बहुला ग्राम पंचायत अंतर्गत जामबाद के वेनेडी इलाके स्थित नवनिर्मित छठघाट दुर्गा मंदिर मंच और शेड का उद्घाटन किया गया.पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने अपना वादा पूरा करते हुए इस निर्माण कार्य का वादा निभाया है, विधायक ने छठ पूजा के दौरान और दुर्गा पूजा की पूर्व संध्या पर स्थानीय लोगों से वादे किए थे और वादे के अनुसार उन्होंने सोमवार को दोनों विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन के अवसर पर इलाके के विधायक के अलावा जिला परिषद अध्यक्ष अनुभा चक्रवर्ती, इलाके के पंचायत समिति के अध्यक्ष रमा रुइदास, बहुला ग्राम पंचायत के प्रधान सोहागिन टुडु, उप प्रधान बीर बहादुर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। नवनिर्मित छठघाट,दुर्गा मंदिर के मंच सहित शेड पर अनुमानित सात लाख रुपये खर्च किये गये, जबकि पश्चिम बर्दवान जिला परिषद कोष के द्वारा 5 लाख 99 हजार रुपये खर्च किये। उद्घाटन के बारे में विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा, “यह वादा निभाने का वादा है। मैंने स्थानीय लोगों से वादा किया था कि ये दोनों काम बहुत जल्द पूरे हो जाएंगे, इसलिए आज इस कार्य का शुभ उद्घाटन है। हम विकास में विश्वास करते हैं, निंदा में नहीं, इसलिए तृणमूल कांग्रेस का मतलब विकास है।
