बराकर । बराकर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा आसनसोल नगर निगम के सहयोग से दो दिवसीय होल्डिंग टैक्स तथा ट्रेड लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि बराकर शहर के कल्याणेश्वरी रोड स्थित श्री अग्रसेन भवन में बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित दो दिवसीय होल्डिंग टैक्स तथा ट्रेड लाइसेंस शिविर का शुभारंभ गुरुवार को किया गया । इस दौरान बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा नगर निगम से पधारे सभी अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । वहीं अन्य अतिथियों को भी पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । वहीं नगर निगम अंतर्गत कुल्टी बोरो कार्यालय के अधिकारियों में हबु हेनाअख्तर आलम आदित्य देवरिया बेनी माधव चटर्जी पानमती हेंब्रम सौरभ मुखर्जी बप्पा आचार्या आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे । इस संबंध में बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने बताया कि संगठन के प्रयास से तथा नगर निगम के सहयोग से दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है । जिसकी शुरुआत आज से की गई है । शिविर के माध्यम से सभी आवेदकों के वर्ष 2024 -25 और 25 -26 के लिए होल्डिंग टैक्स पर 10% की छूट दी जाएगी । एक तीन और 5 साल के लिए ट्रेड लाइसेंस की भी सुविधा है । इसी क्रम में आसनसोल नगर निगम के उप मेयर वसीम उल हक शिविर में पहुंचे जहां चैंबर सदस्यों ने फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया । इस अवसर पर बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल सचिव कृष्णा दुधानी बालमुकुंद अग्रवाल अर्जुन अग्रवाल दिलीप केडिया सुभाष जालान मिठू सुल्तानिया मिठू माधोगढिया रामेश्वर भगत सहित चैंबर के अन्य सदस्य सहित व्यवसाई उपस्थित थे ।