2 करोड़ की लागत से महाकाल मोक्षधाम, पुरानी चुंगी के जीर्णोद्धार का शिलान्यास आज
जयपुर (आकाश शर्मा)। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने गुरुवार को चार वार्डों में विभिन्न स्थानों पर विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी। विधायक शर्मा ने बनीपार्क क्षेत्र में वार्ड 31 भट्टा बस्ती के शबरी कानन पार्क में सुलभ सुविधा गृह, शास्त्री नगर के रामनगर में सीसी सड़क निर्माण कार्य, सोडाला में वार्ड 46 स्थित शास्त्री मैदान, अजमेर रोड में महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्नानघर, वार्ड 50 स्थित अहिंसा पार्क एवं खड्डे वाले पार्क में सुविधा गृह और वार्ड 54 के प्रेमनगर स्थित राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में नवीन सुविधा गृह का निर्माण के कार्यों का शिलान्यास किया।
विधायक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। स्वच्छ सुंदर सार्वजनिक पार्क स्वस्थ एवं उत्तम परिवेश का आधार हैं। क्षेत्र के कोने-कोने तक विकास कार्यों को पहुंचा कर सिविल लाइंस को श्रेष्ठतम क्षेत्र बनाना ही हमारा ध्येय है। विधानसभा में विकास कार्यों का सिलसिला जारी है। पार्कों के विकास से क्षेत्र का प्राकृतिक सौंदर्य निखरेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2 करोड़ से संवरेगा महाकाल मोक्षधाम, शिलान्यास आज
सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे पुरानी चुंगी अजमेर रोड़ स्थित महाकाल मोक्षधाम के जीर्णोद्धार एवं विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। शर्मा ने बताया कि 2 करोड़ की लागत से इस प्राचीन मोक्षधाम को आदर्श मोक्षधाम के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत पहले चरण में 45 लाख रुपए की अनुशंसा स्वीकृति भी जारी की गई है।
अहिंसा पार्क एवं खड्डे वाले पार्क में सुविधा गृहों का निर्माण
विधायक शर्मा ने गुरुवार सुबह सबसे पहले वार्ड 50 स्थित अहिंसा पार्क एवं खड्डे वाले पार्क में सुविधागृहों के निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, चेयरमैन एवं पार्षद पवन शर्मा नटराज, खेल-पर्यावरण एवं संस्कृति समिति के अध्यक्ष सुभाष शर्मा, मंडल महामंत्री मानवेंद्र सिंह, गौरव विजयवर्गीय, वार्ड 50 के अध्यक्ष राजेश बगड़ा, वार्ड 53 अध्यक्ष भवानी शंकर निमावत, डॉ ओपी बालोदिया जी, डॉ मुकेश गुप्ता जी सहित अनेक स्थानीय नागरिकों एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।
संस्कृत विद्यालय में विकास कार्य प्रारंभ
वार्ड 54 गुर्जर की थड़ी, प्रेमनगर स्थित राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में विधायक गोपाल शर्मा ने नवीन शौचालयों का निर्माण, शौचालयों की छत एवं अन्य रखरखाव संबंधी कार्यों का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, पार्षद एवं चेयरमैन अंशु शर्मा, मंडल महामंत्री मानवेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन भागचंद जैन, राजेंद्र शर्मा, विकास शर्मा, रत्ना चतुर्वेदी, अनिल शर्मा, अमित शर्मा, वार्ड 54 अध्यक्ष लाल सिंह, वार्ड 53 अध्यक्ष भवानी सिंह निमावत, जगदीश राजौरिया, नितेंद्र सिंह जादौन सहित विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति रही।
शास्त्री मैदान में महिलाओं के लिए बनेगा सार्वजनिक स्नानघर
विधायक शर्मा ने दोपहर में सोडाला के वार्ड 46 स्थित शास्त्री मैदान में महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्नानघरों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए बुनियादी सुविधाओं हेतु विकास कार्य सदैव हमारी प्राथमिकता रही है। श्याम नगर मंडल अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, पार्षद- प्रत्याशी मीना मीणा, वार्ड 46 अध्यक्ष गणेश देवंदा, दीपक शर्मा, नरेश नायक, चंद्र प्रकाश नायक, नवयुवक मंडल सोडाला की समस्त कार्यकारिणी राजेंद्र मीणा, निर्मल मीणा, रोहित शर्मा, राजू मीणा, फतहसिंह मीणा, बबली, रिया, लाली मीणा आदि उपस्थित रहीं।
वार्ड 31 में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास
वहीं, विधायक शर्मा ने वार्ड 31 में भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर स्थित शबरी कानन पार्क में सुविधागृहों का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया। साथ ही क्षेत्र के राम नगर में सुगम यातायात व्यवस्था एवं स्वच्छता हेतु वार्ड कोटे से सीसी सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। इस दौरान पार्षद प्रत्याशी प्रताप सिंह राजावत, वार्ड 31 अध्यक्ष राकेश खंडेलवाल, वार्ड 32 के पार्षद प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल, कालीचरण शर्मा, प्रमोद शर्मा, विकास मीणा, दीपक कुमावत, दिलीप धाभाई, रणजीत नायक, हेमराज खंडेलवाल, मनोज चांवरिया, प्रकाश चौधरी आदि मौजूद रहे।