जमीन को लेकर गतिरोध समाप्त, खिदिरपुर में मेट्रो स्टेशन निर्माण का रास्ता साफ

 

कोलकाता ,27 जून । कोलकाता मेट्रो परियोजना से जुड़ा जमीन का मुद्दा आखिरकार सुलझ गया है। जोका-एस्प्लानेड मेट्रो रूट पर खिदिरपुर में नया स्टेशन बनाने के लिए राज्य सरकार ने हरी झंडी दे दी है। हालांकि इसके साथ राज्य की ओर से मेट्रो निर्माण से जुड़ी एजेंसी को कुछ शर्तो का पालन करने को कहा गया है।

कोलकाता नगर निगम के आयुक्त धवल जैन ने रेल विकास निगम लिमिटेड को एक पत्र भेजकर सूचित किया कि अलीपुर बॉडीगार्ड लाइंस के अंदर अस्थायी रूप से 1702 वर्ग मीटर भूमि मेट्रो निर्माण कार्य के लिए उपलब्ध कराई जा रही है।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि निर्माण कार्य के दौरान अलीपुर बॉडीगार्ड लाइंस के किसी भी ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। कार्य पूरा होने के बाद यह अस्थायी भूमि ठीक-ठाक हालत में वापस करनी होगी।

इसके अलावा, 837 वर्ग मीटर भूमि स्थायी रूप से खिदिरपुर स्टेशन के लिए आवंटित की गई है। इस काम के दौरान कई स्थानों से सीवेज की पाइपलाइन हटाई गई है, जिसे परियोजना पूरी होने के बाद फिर से मूल स्थानों पर स्थापित करना होगा।

नगर निगम की एक अहम शर्त यह भी है कि डायमंड हार्बर रोड को चौड़ा किया जाए, ताकि भविष्य में ट्रैफिक की कोई समस्या न हो। पत्र में यह भी कहा गया है कि यदि रेल विकास निगम इन सभी शर्तो का पालन करता है, तो नगर निगम की ओर से कोई अड़चन नहीं खड़ी की जाएगी।

इस निर्णय के बाद खिदिरपुर मेट्रो स्टेशन के निर्माण की राह अब साफ हो गई है, जिससे दक्षिण कोलकाता के लोगों को मेट्रो की सुविधा का लाभ जल्द मिलने की उम्मीद है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?