रानीगंज। आसनसोल नगर निगम के 92 नंबर वार्ड अंतर्गत चूड़ीपट्टी इलाके में शौकत खान नामक एक व्यक्ति पर तालाब की भराई कर अवैध निर्माण करने का आरोप लग रहा है इस संदर्भ में भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने रविवार को एक ट्वीट भी किया था सोमवार को भाजपा की तरफ से रानीगंज में विक्षोभ प्रदर्शन किया गया भाजपा नेता ने कहा की जब से नगर निगम का बोर्ड बना है निगम प्रशासन को क्षेत्र के विकाश के कार्य चलाने से ज्यादा पैसे कमाने की चिंता है। उन्होंने कहा कि रानीगंज के चूड़ीपट्टी इलाके में जिस तरह से अवैध निर्माण कार्य चल रहा है उस पर किसी की नजर नहीं है। जिस प्रकार से रानीगंज के 92 नंबर वार्ड में तालाब की भराई कर जिस तरह से अवैध निर्माण किया जा रहा है इसमें स्थानीय पार्षद और आसनसोल नगर निगम के कुछ पदाधिकारी भी संलिप्त हैं उन्होंने शौकत नामक एक व्यक्ति का जिक्र किया जो इस अवैध कार्य को कर रहा है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह और भी कई नामों को संग्रह कर रहे हैं जो इस गोरखधंधे में शामिल हैं और बहुत जल्द भाजपा इसे लेकर एक बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी जब हमने आसनसोल नगर निगम के और रानीगंज बोरो के प्रभारी दिव्येंदु भगत से बात की तो उन्होंने कहा कि शनिवार को ही उन्होंने अपना प्रभार संभाला है उनको इस बात की जानकारी पहले नहीं है।फिलहाल उनको इस बात की जानकारी हुई है वह इसकी जांच करवा रहे हैं अगर कोई भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी वही आसनसोल नगर निगम के असिस्टेंट इंजीनियर इंद्रजीत कोनार ने कहा कि जैसे ही नगर निगम को इसकी सूचना मिली। तुरंत वहां कार्य रुकवाने का आदेश दिया गया। पुलिस को भी जानकारी दी गई थी और कार्य रुकवा दिया गया था हालांकि जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि कार्य अभी भी जारी है क्या नोटिस जारी करने के बाद भी कार्य जारी रह सकता है इसको लेकर उन्होंने कहा कि नोटिस जारी कर दिया गया है और कार्य रोक दिया गया है जब उनसे पूछा गया कि तलाब की भराई कर इस बिल्डिंग को बनाया जा रहा था तो उन्होंने कहा कि उनके पास इस बात की जानकारी नहीं है कि वह तालाब था या नहीं। हालांकि जब हमने एक स्थानीय निवासी से बात की तो उनका कहना था कि यहां एक तालाब था जिसकी भराई कर निर्माण किया जा रहा है उसने कहा कि इस पूरे गोरखधंधे में रसूखदार लोग जरूर शामिल हैं तभी यह किया जा रहा है उन्होंने कहा कि बिना रसुकदार लोगों की संलिप्तता से यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जो यह बिल्डिंग बना रहे हैं उनकी तीन कठ्ठा जमीन थी।जब जमीन कम पड़ गई तो तालाब की भराई कर बिल्डिंग बनाया जा रहा है।इसको लेकर भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने कहा कि नियम कानून तो कई हैं लेकिन वह सभी नियम कानून गरीब लोगों के लिए हैं अमीर लोगों पर कोई नियम कानून लागू नहीं होता उन्होंने कहा कि रानीगंज में इतने बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है लेकिन आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय के पास या नगर निगम के किसी पदाधिकारी के पास समय नहीं है इस पर नकेल कसे। इस संदर्भ में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि स्थानीय लोगों को जागरूक होना होगा तभी यह गोरखधंधा रुकेगा।