मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप की ओर से योग अभ्यास का आयोजन

 

रानीगंज(संवाददाता) :विश्व योगा दिवस के अवसर पर दो दिवसीय योग अभ्यास का आयोजन मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप की ओर से रोबिन सेन स्टेडियम में आज सुबह की गई। इस योगाभ्यास में प्रमुख रूप से उपस्थित थे। पतंजलि के शिक्षक पवन शर्मा, सुभाष दास ,अशोक दत्ता एवं मंजू प्रसाद ,योगा ग्रुप से डॉक्टर मनोज कुमार। ने सामूहिक योगाभ्यास करवाएं।योगाभ्यास का प्रशिक्षण देते हुए पवन शर्मा ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में महामारी ने जिस प्रकार से कहर ढाया था उससे निजात में हमारे योग गुरुओं मार्गदर्शन काफी उपयोगी रहा। उन के बताए गए योगा अभ्यास की वजह से ही हम लोग महामारी को हरा दिए हैं। स्वस्थ जीवन के लिए योगाभ्यास अति आवश्यक है। योगाभ्यास से स्वयं लाभ उठाते हुए अच्छे समाज की रचना कर सकते हैं। दैनिक जीवन में योगाभस जरूरी है ।योग गुरु रामदेव बाबा ने घर-घर तक योग के महत्व को पहुंचाया है ।इसका लाभ उठानी चाहिए। संयोजक अशोक अरोरा एवं बबलू सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी जी ने इस योगाभ्यास को काफी महत्व दिए ।परिणाम यह हुआ कि 20 एवं 21 तारीख विश्व योगा दिवस के नाम से मनाई जाने लगी। हम लोग भी इसका पालन कर रहे हैं। द्वितीय दिन योगाभ्यास के उपरांत योग पर आधारित नित्य संगीत मनोरंजन का कार्यक्रम भी की जाएगी। इस योगा दिवस को सफल बनाने में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संघ रानीगंज एथलेटिक्स क्लब मॉर्निंग वॉकर ग्रुप गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी रानीगंज का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?