रानीगंज। बीते कुछ दिनों से केंद्र सरकार की अग्निपथ परियोजना के खिलाफ पूरे देश में जोरदार आंदोलन किया जा रहा है। सेना में भर्ती के इच्छुक परीक्षार्थियों ने विभिन्न शहरों में ट्रेनों में आग लगा दी है जिससे रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ है ऐसे में पूरे देश में पुलिस प्रशासन तटस्थ हो गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो इसी क्रम में रानीगंज पुलिस की तरफ से भी रानीगंज रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है सोमवार को रानीगंज रेलवे स्टेशन के आस पास पुलिस की चौकशी देखी गई। रानीगंज थाने की पुलिस द्वारा रानीगंज रेलवे स्टेशन को कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है ताकि प्रदर्शनकारी यहां किसी तरह का उत्पात और रेलवे सम्पति को नुकसान ना कर सके रानीगंज रेलवे स्टेशन के मैनेजर अमित कुमार शर्मा ने कहा कि रानीगंज रेलवे स्टेशन मैं किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।