बेलडांगा में हालात शांत, रेल सेवा अब भी ठप

मुर्शिदाबाद, 18 जनवरी । लगातार दो दिनों की अशांति के बाद बेलडांगा में रविवार सुबह से स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। फिलहाल किसी नई हिंसा की सूचना नहीं है। हालांकि, सियालदह–लालगोला रेल शाखा पर अब भी ट्रेन सेवाएं पूरी तरह बहाल नहीं हो सकी हैं, जिससे नित्य यात्रियों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्व रेलवे के अनुसार, सियालदह–लालगोला रूट पर चलने वाली नियमित ट्रेनें अभी नहीं चलाई जा सकी हैं। फिलहाल ट्रेनें कृष्णनगर तक ही जा रही हैं और वहीं से वापस लौटाई जा रही हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, कृष्णनगर से पलाशी तक ट्रेन सेवा शुरू की जा सकती है या नहीं, इस पर रविवार को चर्चा हो सकती है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए हरेक स्टेशन पर आरपीएफ की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
रेल सेवा ठप रहने के कारण बड़ी संख्या में लोग बसों का सहारा ले रहे हैं, जिससे सड़कों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। बसें चल तो रही हैं, लेकिन उनमें जबरदस्त भीड़ है। सड़क मार्गों पर पुलिस की कड़ी निगरानी बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में काम करने गए मुर्शिदाबाद के मजदूर अलाउद्दीन शेख की हत्या के आरोपों को लेकर शुक्रवार को बेलडांगा में हालात बेकाबू हो गए थे। जब अलाउद्दीन का शव गांव पहुंचा, तो लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान यह सवाल उठाया गया कि आखिर क्यों दूसरे राज्यों में मुर्शिदाबाद के मजदूर बार-बार निशाना बन रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 12 को जाम कर दिया और रेलवे स्टेशन का भी घेराव किया। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी हिंसा जारी रही। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने रेलवे सिग्नल पोस्ट उखाड़ दिए, रेल गेट और कई क्लॉक रूमों में तोड़फोड़ की। इसी वजह से अब तक ट्रेन सेवाएं सामान्य नहीं हो सकी हैं।
ट्रेनें बंद होने से सबसे ज्यादा नुकसान उन व्यापारियों को हुआ है, जो मुर्शिदाबाद से सब्जी और छाना (दूध से बना उत्पाद) कोलकाता भेजते हैं। सियालदह–लालगोला रूट से रोज बड़ी संख्या में यात्री कोलकाता आते-जाते हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि रेल सेवा पूरी तरह कब तक बहाल होगी।
रविवार को बेलडांगा बाजार की दुकानें खुली रहीं, लेकिन पुलिस बाहरी लोगों की आवाजाही पर नजर रखे हुए है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
इस बीच, शनिवार रात मुर्शिदाबाद पुलिस जिला के एसपी सनी राज ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बेलडांगा हिंसा के मामले में कथित मुख्य साजिशकर्ता मतिउर रहमान को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया कर्मियों पर हमले के आरोप में चार लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। एसपी ने दावा किया कि शनिवार की हिंसा पूर्व नियोजित और उद्देश्यपूर्ण थी, इसी कारण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। रविवार को भी अशांति रोकने के लिए इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स तैनात रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *