रानीगंज। आसनसोल नगर निगम के 92 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज के षष्ठी गोड़िया मैं रविवार रात को एक बाइक सवार ने एक कुत्ते को टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि कुत्ते को गंभीर चोटे आई स्थानीय युवकों की घायल कुत्ते पर नजर पड़ी तो उन्होंने सामाजिक संस्था वॉइसलेस को खबर दी वॉइसलेस के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घायल कुत्ते का उपचार करवाना शुरू कर दिया घायल कुत्ते का अभी भी इलाज चल रहा है । आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि सामाजिक संस्था वॉइसलेस द्वारा इस तरह से बेजुबान जानवरों की मदद की गई है वॉइसलेस हमेशा ही बेजुबान जानवरों की मदद करता आया है और कल जैसे ही संस्था के अधिकारियों को इस बात की खबर मिली वह तुरंत मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घायल कुत्ते का इलाज करवाना शुरू कर दी।