पुरुलिया: एक जज ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के जुर्म में एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है। पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रियजीत चटर्जी ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया। दोषी की पहचान गौतम महतो के रूप में हुई है।
उसका घर पुरुलिया के काशीपुर थाने के रांगाड़ी गांव में है। सरकारी वकील मोहम्मद जाकिर अंसारी ने बताया कि 27 मार्च 2022 की रात गौतम ने रांगाड़ी गांव में अपने घर के अंदर अपनी पत्नी ममता महतो, उसके छह साल के बेटे और उसकी साढ़े तीन साल की बेटी की हत्या कर दी। बाद में उसने खुद ही काशीपुर थाने के ओसी को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने जाकर शव बरामद किए और गौतम को गिरफ्तार कर लिया। बाद में युवक को दोबारा जमानत नहीं मिली। आज जेल में ही उसकी सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान रघुनाथपुर कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रियजीत चटर्जी ने युवक को फांसी का आदेश दिया।