पुरुलिया : पुरुलिया से दीघा के लिए एक सरकारी बस शुरू की गई है। पुरुलिया बस स्टैंड पर दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम द्वारा शुरू की गई बस सेवा का दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम के चेयरमैन सुभाष मंडल ने अनुष्ठान पूर्वक उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में पुरुलिया जिले के पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आदित्य विक्रम मोहन हिरानी, पूर्व राज्य मंत्री शांतिराम महतो और अन्य उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार इस सरकारी बस में पुरुलिया के लोग सिर्फ़ 245 रूपये में पुरुलिया से दीघा सीधे जा सकते हैं। वे दीघा में जगन्नाथ धाम के दर्शन कर सकते हैं। बस प्रतिदिन सुबह 6:45 बजे पुरुलिया बस स्टैंड से खुलेगी। दोपहर 3 बजे दीघा पहुंचेगी। बस का किराया मात्र 245 रुपये रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि अभी तक पुरुलिया से दीघा जाने के लिए कोई सरकारी बस नहीं थी। कोई सीधी रेल सेवा भी नहीं थी। इस कारण जिले के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस बार यह समस्या और हल हो गई है।