बर्दवान। बर्दवान के जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसोंडा ग्राम के पास शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर एक एम्बुलेंस और ट्रक के मध्य हुई भीषण टक्कर में एम्बुलेंस में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वही तीन और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शवों को बरामद कर उन्हे पोस्टमार्डम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि घटना के बाद घातक ट्रक फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मरीज को कोलकाता दमदम में किसी अस्पताल में भर्ती कर उसी एम्बुलेंस से चालक समेत छह लोग दुर्गापुर की ओर लौट रहे थे. तभी जमालपुर थाना के मुसुंडा ग्राम के पास 19 नंबर हाईवे पर तेज गति से आ रही एम्बुलेंस सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस का पूरा सामने का हिस्सा ट्रक के पीछे घुस गया. मौके पर ही एम्बुलेंस में चालक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन घायलों को क्षति ग्रस्त एम्बुलेंस से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित किया. घटना के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सड़क अवरोध किया था लेकिन पुलिस ने तत्काल परिस्थिति को संभाल लिया.पुलिस क्षति ग्रस्त एम्बुलेंस को सड़क से हटाकर थाना ले गई. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया. पुलिस ट्रक की तलास में जुट गई है. पुलिस ने मृतकों की पहचान विश्वजीत चौधरी (52), विधान रूईदास (35) तथा गौतम दास (55) की गई है. इनमें विश्वजीत दुर्गापुर के निवासी थे. जबकि विधान बीरभूम जयदेव और गौतम उत्तर 24 परगना का रहने वाला था.