आसनसोल। पश्चिम बंगाल आसनसोल के आश्रम मोड़ से रविवार को तृणमूल ने एक विशाल रैली का आयोजन किया, जिस रैली का नेतृत्व पश्चिम बंगाल के दो मंत्री मलय घटक और प्रदीप मजूमदार ने किया, जिनके साथ तृणमूल के पश्चिम बर्धमान जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, तृणमूल नेता शिव दासन दासु, जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, उप मेयर अभिजीत घटक, वसीमूल हक, निगम चेयरमेन अमरनाथ चटर्जी, रानीगंज विधायक तापस बैनर्जी, मंत्री प्रदीप मजूमदार, तृणमूल नेता उज्वल चटर्जी सहित कई अन्य नेता और कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने रैली को आश्रम मोड़ से शुरू कर गिरजामोड़ मे लाकर समाप्त करवाया, तृणमूल द्वारा निकाली गई इस रैली मे करीब तीस हजार तृणमूल कर्मियों ने भाग लिया, रैली समाप्त होने के बाद गिरजामोड़ मे एक सभा का भी आयोजन किया गया, जिस सभा मे राज्य के दोनों मंत्री मलय घटक और प्रदीप मजूमदार ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा, राज्य के क़ानून मंत्री मलय घटक ने कहा उनके द्वारा आसनसोल मे निकाली गई रैली भाजपा द्वारा निकाली गई रैली का पलटा जवाब है, जिस जवाब को देने मे जिले के जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती का बहोत बड़ा योगदान है, भाजपा के द्वारा निकाली गई रैली के महज 48 घंटे के अंदर जिले के लोगों को इतनी भारी संख्या मे इकठ्ठा कर लेना कोई कम बड़ी बात नही है, उन्होंने कहा नरेंद्र ने अपनी जिम्मेवारी बाखूबी निभाते हुए भाजपा को उसकी ओकात दिखाने का काम किया है, इसके अलावा मंत्री ने शिल्पाँचल ही नही बल्कि देश के कई कल कारखानों को गिनाते हुए यह दावा किया की उनके बंद होने के कारन सिर्फ और सिर्फ भाजपा सरकार है, अगर भाजपा को देश और शिल्पाँचल की जनता को इतना ही ख्याल होता तो वह सभी बंद पड़े कल कारखानों को खुलवाने का काम करती पर उन्होंने ऐसा कुछ नही किया, भाजपा नही चाहती की देश मे रोजगार बढ़े, भाजपा नही चाहती की देश का विकाश हो वह यह चाहती है की देश की जनता हिंदू मुस्लिम करे और आपस मे लड़कर मरते रहे और वह उनकी मौत पर राजनीती कर सरकार बनाए, भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व मे निकाली गई रैली मे जो लोगों की भीड़ थी उस भीड़ के पाँच गुना भीड़ उन्होंने निकाला है, वहीं राज्य के मंत्री प्रदीप मजूमदार ने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा और शिल्पाँचल की जनता को भाजपा के खिलाफ एक जुट होने की बात तो की ही साथ मे राज्य मे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के नेतृत्व मे एक बार फिर सरकार बनाने का आह्वान भी किया, वहीं जिले के तृणमूल जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा की उन्होंने अपनी इस रैली को निकालकर भाजपा को यह दिखाने का काम किया है की राज्य हो यह फिर जिला या हो कोई ब्लॉक एरिया हर जगह तृणमूल ही तृणमूल है, जिसका प्रमाण उनकी रैली मे शामिल जनता दे रही है, उन्होंने कहा जिस जगह पर उनकी पार्टी सभा कर रही है, ठीक उसी जगह पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व मे सभा हुई थी, जिस सभा मे सुवेंदु ने उनकी नेत्री उनके पार्टी के नेता पर कई सवाल उठाए थे, कई तरह के विवादित बयान दिए थे जिसका जवाब वह आगामी विधानसभा 2026 के चुनाव मे देने जा रहे हैं, बस कुछ दिनों का इंतजार वह कर लें उनके एक -एक शब्दों का जवाब उनके नेता उनके कर्मी राज्य की तमाम जनता देगी, उन्होंने कहा उनकी रैली मे हर जाती और धर्म के लोग मौजूद हैं, जो भाजपा के धार्मिक राजनीति का मुहतोड़ जवाब देने का काम कर रहे हैं, वहीं अभिजीत घटक ने तृणमूल सरकार की एक -एक लाभकारी योजनाओं को गिनवाते हुए कहा की दीदी ने राज्य की जनता के लिये जितना किया है और आगामी काल मे वह करने की योजना बना रही है, वह अब तक राज्य मे किसी भी सरकार ने नही किया है, इसके अलावा उन्होंने यह कहा की राज्य की जनता आगामी चुनाव मे भारी बहुमत से पश्चिम बंगाल मे तृणमूल की सरकार बनाने जा रही है, वहीं तृणमूल नेता शिवदासन दासु ने केंद्र शासित सरकार को जुमले की सरकार बताया और यह कहा की मोदी सरकार ने राज्य ही नही बल्कि पुरे देश की जनता को ठगने का काम किया है, उनको बेवकूफ बनाने का काम किया है, चाहे वो सिक्षा का क्षेत्र हो या फिर रोजगार का या हो स्वास्थ्य सम्बंधित क्षेत्र हर जगह मोदी सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है, देश की कई सरकारी संस्थानों को निजीकरन कर दिया है, जिस कारन देश बर्बादी के तरफ बढ़ रहा है, अब भी अगर देश की जनता नही जागी तो वह दिन दूर नही जब देश पीएम मोदी के नेतृत्व मे पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा