आसनसोल। समय की पाबंदी में सुधार और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए 23 जून 2025 से आसनसोल मंडल के अंतर्गत आने वाले चार स्टेशनों पर 12 मेमू ट्रेन सेवाओं का ठहराव समाप्त किया जाएगा। इस कारण प्रभावित ट्रेनों और स्टेशनों का विवरण इस प्रकार है:
दुर्गापुर कोक ओवन प्लांट:
ट्रेन नंबर 13503 मेमू एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 63519 मेमू पैसेंजर
पिंजरापोल:
ट्रेन नंबर 63505 मेमू पैसेंजर
ट्रेन नंबर 63524 मेमू पैसेंजर
ट्रेन नंबर 63528 मेमू पैसेंजर
बख्तारनगर:
ट्रेन नंबर 13503 मेमू एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 63505 मेमू पैसेंजर
ट्रेन नंबर 63519 मेमू पैसेंजर
ट्रेन नंबर 63514 मेमू पैसेंजर
ट्रेन नंबर 63524 मेमू पैसेंजर
निमचा:
ट्रेन नंबर 63514 मेमू पैसेंजर
ट्रेन नंबर 63524 मेमू पैसेंजर
इन बदलावों को ट्रेन परिचालन सेवाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए लागू किया जा रहा है इससे पूरे मंडल में ट्रेनों के परिचालन में सुधार होगा और विलंब कम होगी। इन स्टेशनों का अक्सर उपयोग करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे संशोधित ठहराव पैटर्न पर ध्यान दें और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं असुविधा के लिए अत्यंत खेद है।