रानीगंज।आसनसोल नगर निगम के 36 नंबर वार्ड इलाके के पार्षद दीव्येंदु भगत के मेयर परिषद सदस्य बनने की खुशी में उन्होंने रानीगंज के हालदार बाद इलाके में स्थित एक प्राचीन काली मंदिर में पूजा अर्चना की। शनिवार को अष्टमंगला के मौके पर मां काली के पूजा अर्चना की इस मौके पर दिव्येंदू भगत ने मां की आराधना के साथ उनको फिर से नई जिम्मेदारी मिलने के लिए मां का आशीर्वाद लिया। हलदर बांध इलाके के स्थानीय लोगों ने भी उनके फिर से एमएमआईसी बनने पर खुशी जताई और उनको सम्मानित किया।