जमुड़िया। जामुड़िया थाना के श्रीपुर फाड़ी अंतर्गत वार्ड नंबर 11 के श्रीपुर बाजार के मछली पट्टी इलाके स्थित रविवार की सुबह भीषण आग में ईसीएल को बिजली सप्लाई करने वाले चार ट्रांसफार्मर जल कर राख हो गई। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब छह बजे एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई इसके बाद फिर तीन और ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिसके कारण पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी और मौके पर पहुंच कर दमकल की दो गाड़ियों ने करीब ढाई घंटे के लगातार कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।लेकिन तब तक ट्रांसफार्मर का सारा हिस्सा जल कर राख हो गया।पता चला है कि ट्रांसफार्मरों का इस्तेमाल टिन पाटिया, न्यू सेंटर और स्टाफ क्वार्टरों में बिजली आपूर्ति के लिए किया जाता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली गुल होने से क्षेत्र के करीब दस हजार लोग प्रभावित होंगे। इस घटना को लेकर स्थानीय पार्षद डॉ आरिफ अली ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस प्रशासन और ईसीएल अधिकारियों को दे दी गई है उन्होंने दावा किया कि घटना की सूचना देने के बाद ईसीएल अधिकारियों
नहीं आये।हालांकि,इलाके हर कोई हैरान है कि आग कैसे लगी। खबर लिखें जाने तक अभी तक ईसीएल प्रबंधन की ओर से कोई बयान नहीं आया है।