आसनसोल(संवाददाता):आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण आसनसोल कार्यालय में व्यवसायिक संगठनों के साथ एडीडीए पदाधिकारियों की बैठक हुई। अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी एवं नवनियुक्त आईएएस अधिकारी सीईओ राहुल मजमुदार के नेतृत्व में यह बैठक की गई। इस दौरान आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभू नाथ झा एवं अन्य चेंबर के पदाधिकारी उपस्थित थे। अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी ने कहा कि अग्नीबीना टाउनशिप के लिए ई ऑक्शन की प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है आसनसोल के गाडुइ मौजा में करीब 60 एकड़ जमीन पर ग्रीन इंडस्ट्री बेस अग्नीबीना टाउनशिप के लिए एडीडीए प्रबंधन ने अपनी तैयारी शुरू कर ली है जमीन को विकसित करने के लिए डेवलपर की नियुक्ति के लिए ही ऑकशन की प्रक्रिया चल रही है यहां ग्रीन बेस इंडस्ट्री के साथ 12 सौ फ्लैट भी बनेगा एडीडीए का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। चेंबर के पदाधिकारी पवन गुटगुटिया ने अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी के प्रति प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि तापस बनर्जी इस क्षेत्र में चौतरफा विकास का कार्य कर रहे हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन काफी सुचारू रूप से कर रहे हैं एवं इस इलाके को काफी उन्नत बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं व्यापारियों की तरफ से हम लोग उनके प्रति काफी गर्व महसूस कर रहे हैं।