रानीगंज (संवाददाता): बुजिर बांध जागृति क्लब की ओर से नाइट क्रिकेट भास्कर बबलू एकादश टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।जिसका उद्घाटन रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने किया।इस टूर्नामेंट का संयोजक संतोष सिंह एवं गौतम सिंह थे। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में आसनसोल रानीगंज क्षेत्र के 24 टीम ने हिस्सा लिया।
विधायक बनर्जी ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए कहा कि खेलकूद के माध्यम से स्वस्थ समाज का गठन होता है ।वही प्रतिभागियों को ऐसे खेलकूद में हिस्सा लेकर प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है ।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सभी वर्ग धर्म के लोगों का आकर्षण क्रिकेट खेल बन गई है ।आज जिस प्रकार से रानीगंज में नाइट क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया और इतने लोग उपस्थित होकर इस बारिश के समय भी हिस्सा ले रहे हैं यह बड़ी बात है ।इससे स्पष्ट होता है कि क्रिकेट के प्रति लोगों का कितना आकर्षण है। प्रथम चरण में भास्कर बबलू एकादश एवं बाली एकादश दल के साथ हुआ। इसका संचालन रेफरी एसोसिएशन की ओर से की गई। रेफरी एसोसिएशन की ओर से रंजीत दे ने कहा कि खेलकूद के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए रानीगंज रेफरी एसोसिएशन हर तरह से मदद करने को तैयार है ।हम लोग चाहते हैं की बच्चों का आकर्षण खेल के प्रति हो।