सांकतोड़िया : आसनसोल नगर निगम के डिसरगढ़ मोड़ के पास पुरुलिया बराकर मुख्य सड़क पर सड़क की यह दुर्दशा व्यवस्था की पोल खोल रही है। जबकि इससे होकर प्रत्येक दिन सैंकड़ो यात्री, मालवाही तथा अन्य छोटी गाड़ियां दौड़ा करती रहती हैं।
जानकारी के अनुसार यह एक दिन की बात नहीं है। महीनों से यहां सड़क की ऐसी अवस्था बनी हुई है। बीच में सड़क की चिटपट्टी कर कामचलाऊ बनाकर छोड़ दी गई थी। सोमवार को हुई वर्षा ने इसकी पोल और खोलकर खड़ी कर दी।
जानकारों का कहना है कि यह रास्ता काफी व्यस्ततम रास्तों में गिना जाता है। जहां से पुरुलिया क्षेत्र के कारखानों के 12, 14, 16, 18 और यहां तक की 22 पहियों वाले मालवाही वाहनों का आना-जाना प्रतिदिन लगा रहता है। जबकि साथ ही बांकुड़ा पुरुलिया से यात्री बसों का आना जाना लगा रहता है। इसके अलावा बाजार, स्कूल, ईसीएल, डीपीएस मुख्यालय, बैंक आदि होने के कारण भी क्षेत्र में भीड़ बनी रहती है। ऐसे में सड़क की यह दुरावस्था काबिले गौर है।
दूसरी तरफ अकेले डिसरगढ़ से नदीघाट तक सड़क पर बना दिये गए 9 स्पीड ब्रेकर भी मार्ग में वाहन चलन में काफी अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कुल मिलाकर सड़क पर स्वतः बन आये और बना दिये गए अवरोधों से काफी परेशानियां बढ़ गई हैं। वे इनके समाधान की मांग कर रहे हैं।