रानीगंज/ ड्यूटी पर तैनात सिख पुलिस अधिकारी को अपमानित कर दस्तार पर चप्पल फेंकने का आरोप पूरे पश्चिम बंगाल के प्रमुख सिख पदाधिकारीयों के साथ कोलकाता प्रेस क्लब में बैठक का आयोजन किया गया। सैकड़ो की संख्या में सिख पदाधिकारी उपस्थित हुए एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के विरुद्ध एफआईआर कालीघाट थाना में दर्ज की गई। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार तजेंद्र सिंह बल ने कहा कि बताया कि 12 जून भाजपा की ओर से कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को हिरासत में लेकर पुलिस वैन में बिठा रही थी, इसी बीच सुकांत मजूमदार ने वहां पर मौजूद एक सिख पुलिस अधिकारी को अपमानित कर उन्होंने अपनी चप्पल दस्तार (पगड़ी) पर फेंक दी। जो किसी भी सिख की पहचान होती है। सिख समाज के मर्यादा को गहरी चोट लगी है इसके लिए हम लोग घटना की तीव्र निंदा करते हैं। कोलकाता बड़ा बाजार गुरुद्वारा के मुख्य जत्थेदार सरदार गुरप्रीत सिंह ने कहा कि इसके पहले भी भाजपा के कार्यकर्ता, नेताओं ने सिख को खालिस्तानी कहकर अपमानित किया था। कहा कि क्या पश्चिम बंगाल में सिखों को अपमानित होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा नेता पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर गुरचरण सिंह सरल, इंद्रजीत सिंह, सतनाम सिंह अहलूवालिया, परवलिया गुरुद्वारा के मुख्य जत्थेदार सरदार मलकीत सिंह सहित पूरे पश्चिम बंगाल के कई गुरुद्वारों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।