जामुड़िया।आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन जामुड़िया थाना इलाके के श्रीपुर पुलिस फाड़ी क्षेत्र अंतर्गत चांदा मोड़ स्थित सर्विस रोड पर एक फल सब्जी के बास्केट के पीछे बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी के बारे में जानकारी पाकर पुलिस ने अभियान चलाया गया और 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनका पीछा किया गया खुफिया विभाग की एक टीम द्वारा अभियान चलाकर जामुड़िया थाना पुलिस द्वारा गांजा जप्त किया गया। पता चला है कि उड़ीसा से इसके तस्करी की जा रही थी और इसे पश्चिम वर्तमान जिले के विभिन्न हिस्सों में भेजने की कोशिश की जा रहे थे इस घटना में गाड़ी के चालक सहित गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है फल और सब्जी के बास्केट के पीछे तस्करी की परियोजना चल रही थी लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर वह कामयाब हो गई. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए लोगों में से एक बर्नपुर के न्यू टाउन इलाके के निवासी जितेंद्र प्रसाद के पास उड़ीसा के कालिया नायक गांजा लेकर आ रहे थे आरोपियों को सामने रखकर ही बेटियों को खोला गया और तीन बोरे में 50 पैकेट गांजा बरामद किया गया है इनमें से ज्यादातर पैकेट का वजन 1 किलो 850 से 1 किलो 900 ग्राम के आसपास है सब मिलकर 95 किलो गांजा बरामद किया गया है इस पूरे अभियान के दौरान सर्कल इंस्पेक्टर सुशांतो बनर्जी, जामुड़िया थाने के प्रभारी सोमेंद्र नाथ सिंह ठाकुर,श्रीपुर चौकी प्रभारी मेराज अंसारी सहित खुफिया विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।