
आसनसोल। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के रिकवरी प्रोग्राम के तहत बाराबनी थाना पुलिस ने चोरी हुए 40 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए। पुलिस ने बाराबनी थाना के विभिन्न इलाकों से खोए और चोरी हुए 40 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके मालिकों को लौटा दिया।आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की एसीपी इप्सिता दत्ता और बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने बाराबनी थाना परिसर में रिकवरी प्रोग्राम के दौरान फोन मालिकों को सौंपे। मोबाइल फोन वापस मिलने के बाद निरंजन कोरा और नंदन रॉय ने कहा कि उनका मोबाइल फोन पिछले साल दिसंबर में खो गया था। इसके बाद मैंने थाने में जनरल डायरी (जीडी) दर्ज कराई थी। हालांकि, बाराबनी थाना ने मेरा फोन बरामद कर शनिवार को लौटा दिया। मुझे अपना खोया हुआ मोबाइल इतनी जल्दी वापस मिल जाने की बेहद खुशी है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की एसीपी इप्सिता दत्ता ने बताया कि बाराबनी थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों से मोबाइल फोन खोने के संबंध में जीडी प्राप्त हुई थी। जीडी के मद्देनजर बाराबोनी थाना और साइबर सेल की मदद से फोन बरामद किए गए। इस काम को कर पाने में हमें बेहद खुशी हो रही है। इस बीच, खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन के मालिकों ने अपने फोन वापस मिलने पर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।.
