रानीगंज। स्वर्गीय मुरलीधर राम अवतार बाजोरिया की याद में आज बजोरिया परिवार की तरफ से रानीगंज के मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल को एक एंबुलेंस प्रदान किया गया इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बाजोरिया परिवार के सदस्य और गिन्नी देवी मुरलीधर बाजोरिया ट्रस्ट के ट्रस्टी और मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के एग्जीक्यूटिव मेंबर सदस्य प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि 2014 में जब उनकी मां का देहांत हुआ था तब उनके पिता द्वारा मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी हॉस्पिटल को एक एंबुलेंस प्रदान किया गया था लेकिन समय के साथ-साथ एम्बुलेंस की अवस्था जर्जर हो चुकी है जिस वजह से अस्पताल की तरफ से बजरिया परिवार से अनुरोध किया गया कि एक नया एंबुलेंस प्रदान किया जाए जैसे ही अस्पताल की तरफ से यह अनुरोध किया गया उन्होंने नई एंबुलेंस का इंतजाम किया इस नए वातानुकूलित एंबुलेंस की कीमत 850000 है और अभी फिलहाल मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में जो एक बड़ा एम्बुलेंस है उसके अलावा यह एंबुलेंस भी लोगों की सेवा करेगा उन्होंने कहा कि उनका परिवार और उनके ट्रस्ट हमेशा इस तरह के सामाजिक कार्य करते रहना चाहता है पहले भी किया गया है और भविष्य में भी किया जाएगा वहीं मौके पर मौजूद रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि आज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी हॉस्पिटल को एक नया एंबुलेंस प्रदान किया गया इससे लोगों को काफी सुविधा होगी उन्होंने कहा कि विधायक फंड से जो एंबुलेंस अस्पताल को प्रदान किया गया है वह तो है ही लेकिन कम दूरी के लिए और बेहद सुलभ मूल्य पर एंबुलेंस को उपलब्ध कराया जाएगा जिससे कि लोगों को सुविधा होगी उन्होंने इसके लिए प्रदीप बाजोरिया सहित पूरे बाजोरिया परिवार को धन्यवाद दिया इस मौके पर यहां तापस बनर्जी के अलावा मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी हॉस्पिटल के कर्णधार राजेंद्र प्रसाद खेतान आसनसोल नगर निगमके चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रुपेश यादव सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।