खाटू/कोलकाता। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने राजस्थान के खाटू धाम में अग्रवाल समाज के विशिष्ट संस्थान एवं व्यक्तियों को भिन्न-भिन्न क्षेत्र में उनके कार्यों के लिए भव्य समारोह सम्मान प्रदान किया। इस मौके पर कोलकाता की विशिष्ट समाज सेवी संस्था सोसाइटी बेनिफिट सर्किल को महाकुंभ में प्रायोजित प्राथमिक चिकित्सा शिविर सेवा हेतु उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया।
ज्ञात रहे कि 11 जनवरी से लगातार 16 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ में संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में सेवा भाव से प्राथमिक चिकित्सा शिविर के माध्यम से लाखों तीर्थयात्रियों की सेवा की है थी। संस्था के इसी सेवा प्रयासों के मद्देनजर सोसाइटी बेनिफिट सर्किल को “अग्र विभूति” सम्मान से अलंकृत किया। अध्यक्ष श्री बंसल एवं प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान ने यह सम्मान ग्रहण किया। अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राज कुमार मित्तल एवं छत्तीसगढ़ के रायपुर से सांसद ब्रिज मोहन अग्रवाल के कर कमलों से यह सम्मान रूपी मोमेंटो का वितरण हुआ। संस्था के सेवा मनोभाव में वृद्धि के लिए यह सम्मान विशेष मनोबल प्रदान करेगा, ऐसी आशा संस्था के सदस्यों ने जताई।