रानीगंज/ क्लास चौथी की छात्रा असहनी लायक ने राष्ट्रीय योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप दार्जिलिंग में आयोजित में अपने ग्रुप में चैंपियन के अवार्ड से नवाजी गई है। एसकेएस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने शनिवार को उसे छात्रा एवं उसके माता-पिता को सम्मानित किया है। एसकेएस पब्लिक स्कूल मंगलपुर के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने बतलाया है कि पिछले कुछ वर्षों से प्रिंसिपल संदीप सिंन्हा के नेतृत्व में कई विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर में चैंपियन होने का अवसर मिला है स्कूल के प्रिंसिपल बच्चों की प्रतिभा को निखारने में अभूतपूर्व योगदान देते आ रहे हैं हम लोगों को प्रिंसिपल संदीप सिंन्हा के ऊपर गर्व है। प्रिंसिपल ने बतलाया कि बच्चे की अथक मेहनत से ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चैंपियन का अवार्ड मिला है भविष्य में इस तरह के छात्र देश के उज्जवल भविष्य में अपना योगदान देंगे। अभिभावको ने स्कूल के चैयरमेन एस के शर्मा के प्रति आभार प्रकट किया बतलाया कि श्री शर्मा जी के नेतृत्व में भारत के जितने भी शैक्षिक संस्थान उन्होंने निर्माण किए हैं सभी में शिक्षा की क्वालिटी अव्वल है।