आसनसोल। कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (केकेएससी) के महामंत्री और जामुड़िया विधानसभा के विधायक हरेराम सिंह ने कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता में कोल इंडिया के मानव संसाधन निदेशक विनय रंजन से श्रमिक समस्याओं को लेकर मुलाकात किया और ईसीएल समेत सभी कोल कंपनियों में कार्यरत कर्मियों की समस्याओं को लेकर चर्चा किया और कर्मियों की लंबित मामलों को निपटारा को लेकर विस्तार से चर्चा किया, कोल इंडिया के निदेशक मानव संसाधन विनय रंजन ने केकेएससी महामंत्री और विधायक को आश्वाशन दिया कि सभी मुद्दों को सुलझाने के दिशा में कार्य किया जाएगा.