ईसीएल कर्मियों के क्लर्क परीक्षा का परिणाम हुए घोषित

आसनसोल। ईसीएल में क्लर्क ग्रेड थ्री की परीक्षा परिणाम को मंगलवार को जारी कर दिया गया है, आईएसएम धनबाद के देखरेख में आयोजित हुए परीक्षा में कुल 1776 ईसीएल कर्मियों ने भाग लिया था, जिसमें से प्रथम चरण में 532 ईसीएल कर्मी को उत्तीर्ण किया गया, क्लर्क के 160 सीटो के लिए हुए परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 124 एससी वर्ग के
लिए 24 और एसटी वर्ग के लिए 12 सीट है, प्रथम चरण के परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 532 कर्मियों को अलग अलग तारीख में 16 जून से 20 जून तक ईसीएल मुख्यालय में अपनी प्रमाण पत्रों को सत्यापन कराने का आदेश जारी किया गया है, प्रमाणपत्रों की सत्यापन के बाद फाइनल परीक्षा कंप्यूटर की आयोजित किया जाएगा और उसमें उत्तीर्ण करने वाले ईसीएल कर्मी क्लर्क हो जायेगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?