कोलकाता । फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ के चेयरमैन अरविन्द बियानी, अध्यक्ष कमल कुमार (बंटी) सराफ, कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सराफ, पूर्व अध्यक्ष शरद कुमार केडिया, एवम् समाजसेवी लक्ष्मी नारायण गोयनका, ब्रह्मदत्त बरवाड़िया के मार्गदर्शन में 45 दिन से प्रतिदिन हजारों नागरिकों को शीतल पाइन एप्पल, गुलाब, कैरी शर्बत वितरण से सेवाकार्य बड़ाबाजार के बड़तल्ला स्ट्रीट में किया जा रहा है । संस्था के सचिव काशी प्रसाद धेलिया ने बताया प्रचण्ड गर्मी एवम् राहगीरों के आवागमन को देखते हुए शर्बत वितरण के साथ कई दिन इडली चटनी, कांजी बड़ा, पुड़ी सब्जी, चना, मिष्ठान्न भी वितरण कर सेवा कार्य किया गया । राजेश ढांढनिया, शिव कुमार बूबना, संजय शर्मा, सम्पत सिंघानिया, राम अवतार शर्मा, सुशील धेलिया, अंशुमान बरवाड़िया, श्याम गुप्ता, ऊषा अग्रवाल, पवन बजाज, संजय क्याल, किशन गोयल, अमित बिड़ला, मुक्तेश्वर मिश्रा, राम प्रसाद जालान, वरुण अग्रवाल, सुनील शोरेवाला, बी जी राव एवम कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।