एरिक्सन को भारती एयरटेल से मिला मल्टी-ईयर मैनेज्ड सर्विसेज कॉन्ट्रैक्ट


कोलकाता, 9 जून 2025: एरिक्सन (NASDAQ: ERIC) को भारती एयरटेल द्वारा एक बहुवर्षीय NOC मैनेज्ड सर्विसेज (MS) कॉन्ट्रैक्ट प्रदान किया गया है, जिससे दोनों कंपनियों के बीच लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को और मजबूती मिली है। यह रणनीतिक समझौता एरिक्सन की मैनेज्ड सर्विसेज में नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है और एयरटेल के ग्राहकों को उच्च स्तरीय सेवा देने की प्रतिबद्धता को दोहराता है।

इस समझौते के तहत, एरिक्सन अपने केंद्रीकृत नेटवर्क ऑपरेशंस सेंटर (NOC) के माध्यम से इंटेंट-बेस्ड ऑपरेशंस को सक्षम करेगा, जिससे एयरटेल की 4G, 5G NSA, 5G SA, फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA), प्राइवेट नेटवर्क्स और नेटवर्क स्लाइसिंग सेवाओं का संचालन किया जाएगा।

यह साझेदारी पूरे भारत में एयरटेल के नेटवर्क का प्रबंधन एरिक्सन के अत्याधुनिक NOC के माध्यम से सुनिश्चित करेगी, साथ ही देशभर में FWA और नेटवर्क स्लाइसिंग को भी बढ़ावा देगी।

एयरटेल के CTO रणदीप सेखों ने कहा:
“हम एरिक्सन के साथ अपने मजबूत सहयोग को और बढ़ाकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि हम एक भविष्य-प्रसिद्ध नेटवर्क का निर्माण करना चाहते हैं जो हमारे ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव दे सके। हमें विश्वास है कि ये नवीन तकनीकें हमें डिजिटल रूप से जुड़े भारत में उपभोक्ताओं की बढ़ती डेटा मांगों को पूरा करने में सक्षम बनाएंगी।”

एरिक्सन के हेड ऑफ मार्केट एरिया साउथईस्ट एशिया, ओशिनिया और इंडिया एंड्रेस विसेंट ने कहा:
“यह महत्वपूर्ण समझौता एयरटेल के ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव देने में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इंटेंट-बेस्ड NOC ऑपरेशंस का लाभ उठाकर, हम एयरटेल को सेवा विविधीकरण के नए अवसर प्रदान करेंगे जिससे कंपनी के लिए नई राजस्व संभावनाएं खुल सकें।”

एरिक्सन और एयरटेल की 25 वर्षों से चली आ रही साझेदारी में मोबाइल संचार की कई पीढ़ियां शामिल हैं। यह घोषणा हाल ही में एयरटेल और एरिक्सन के बीच 5G कोर को लेकर हुई साझेदारी के बाद आई है, जिसका उद्देश्य भारत में 5G विकास को आगे बढ़ाना है।

भारती एयरटेल लिमिटेड के बारे में:

भारत में मुख्यालय होने वाली एयरटेल एक वैश्विक संचार समाधान प्रदाता है, जिसके 15 देशों में 550 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं – जिनमें भारत और अफ्रीका शामिल हैं। कंपनी बांग्लादेश और श्रीलंका में भी अपने एसोसिएट्स के माध्यम से मौजूद है। एयरटेल विश्व की शीर्ष तीन मोबाइल ऑपरेटर्स में शामिल है, और इसके नेटवर्क 2 अरब से अधिक लोगों को कवर करते हैं।

एयरटेल भारत की सबसे बड़ी एकीकृत संचार सेवा प्रदाता और अफ्रीका में दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर है। इसके खुदरा पोर्टफोलियो में हाई-स्पीड 4G/5G मोबाइल ब्रॉडबैंड, Airtel Xstream Fiber (1 Gbps तक की स्पीड के साथ), संगीत एवं वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाएं, डिजिटल पेमेंट और वित्तीय सेवाएं शामिल हैं।

एंटरप्राइज ग्राहकों के लिए एयरटेल सुरक्षित कनेक्टिविटी, क्लाउड एवं डेटा सेंटर सेवाएं, साइबर सुरक्षा, IoT, एड टेक और क्लाउड आधारित संचार सेवाएं प्रदान करता है। साथ ही, यह अपनी सहायक कंपनी Indus Tower Ltd. के माध्यम से पैसिव इंफ्रास्ट्रक्चर सेवाएं भी प्रदान करता है।

एरिक्सन के बारे में:

एरिक्सन की उच्च-प्रदर्शन नेटवर्क सेवाएं प्रतिदिन अरबों लोगों को कनेक्टिविटी प्रदान करती हैं। लगभग 150 वर्षों से, हम संचार तकनीक को विकसित करते आ रहे हैं। हम सेवा प्रदाताओं और एंटरप्राइजेज के लिए मोबाइल संचार और कनेक्टिविटी समाधान प्रदान करते हैं। अपने ग्राहकों और साझेदारों के साथ मिलकर हम भविष्य की डिजिटल दुनिया को साकार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?